इनाडु ग्रुप का डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘ईटीवी भारत’ को विभिन्न पदों पर पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए समूह ने आवेदन मांगे हैं।
जिन पदों पर वैकेंसी निकली है, उनमें न्यूज कोऑर्डिनेटर, रीजनल न्यूज कोऑर्डिनेटर, न्यूज एडिटर, ब्यूरो चीफ, चीफ-सीनियर कंटेंट एडिटर (शिफ्ट इंचार्ज), कंटेंट एडिटर, रिपोर्टर, बुलेटिन प्रड्यूसर, पैनल प्रड्यूसर, न्यूज कास्टर और कंटेंट रिसर्चर शामिल हैं। बता दें कि ये सभी वैकेंसी हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी के लिए हैं।
इन सभी पदों पर अनुभवीं लोगों को प्राथमिकताएं दी जाएगी, लेकिन फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
No comments:
Post a Comment