9X मीडिया के नेतृत्व वाली वेबसाइट स्पॉटब्वॉय (spotboye.com) को ऐसे युवा एंकर की तलाश है, जो उसकी शर्तों पर पूरी तरह से खरा उतर सके।
इसके लिए वे युवा एंकर आवेदन कर सकते हैं, जो 20-25 वर्ष के हों, कैमरे का सामना करने से न डरते हों, मोबाइल से विडियो कंटेंट बनाना जानते हों, वॉयस ओवर कर सकें और सोशल मीडिया पर एक्टिव हो।
जो एंकर खुद को इन शर्तों पर खरा पाता हो, वह अपना रेज्युमे anchor.hunt@9xmedia.in पर भेजें।
बता दें कि एंकरिंग के लिए ऑडिशन 5 अक्टूबर 12 बजे से 6 बजे तक ही होंगे।
No comments:
Post a Comment