न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में एक वरिष्ठ स्तर का पद खाली है, जिसके लिए उसे एक अनुभवी और असाधारण पत्रकार की तलाश है। पीटीआई ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
इसके लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मीडिया संगठन में संवाददाता या संपादक के तौर पर कम से कम 20 साल काम किया हो। अच्छा हो कि दोनों पदों पर काम करने का अनुभव हो। भारतीय राजनीति, सरकार, विदेशी नीतियां और अंतरराष्ट्रीय मामलों की गहरी समझ रखता हो।
यहां ये भी बता दें कि जिन लोगों को उत्तर भारतीय राज्यों की राजनीति, व्यक्तित्व, संस्कृति, भाषा और इतिहास की बेहतर जानकारी होगी, उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं उम्मीदवार तभी आवेदन करें यदि वे दिल्ली के अलावा किसी अन्य एक राज्य में संवाददाता या फिर संपादक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हों।
यहां शर्तें और भी हैं, जैसे- पत्रकारों की एक टीम का नेतृत्व कर चुका हो, न्यूजपेपर एडिशन को निकालने में मदद या फिर उसका प्रकाशन कर चुका हो, या इसके अलावा टीवी न्यूज नेटवर्क चलाने में मदद किया हो तो और अच्छा है। डिजिटल और सोशल मीडिया के साथ जानकारी होना भी जरूरी है। लेखन शैली तो काबिले तारीफ हो, संपादन करने की भी जानकारी हो और इन सबके साथ यदि आप दिए गए समय-सीमा के भीतर काम को खत्म कर सकें तो ही आप इस जॉब के लिए आवेदन करने योग्य हैं।
दरअसल इस पद पर ऐसे आवेदकों की तलाश रहती है जो दबाव के तहत काम कर सके और बड़े पैमाने पर मौजूद स्टॉफ के साथ तालमाल बिठाते हुए हर दिन उच्च गुणवत्ता वाली रिपोर्ट तैयार कर सके।
दरअसल इस पद पर ऐसे आवेदकों की तलाश रहती है जो दबाव के तहत काम कर सके और बड़े पैमाने पर मौजूद स्टॉफ के साथ तालमाल बिठाते हुए हर दिन उच्च गुणवत्ता वाली रिपोर्ट तैयार कर सके।
हालांकि यहां ये बताना जरूरी है दी गईं शर्तों में देर रात तक काम करना भी शामिल है।
अगर आप सभी शर्तों पर खुद को खरा पाते हैं तो आप ई-मेल आईडी jobs@pti.in पर अपना रिज्यूमे भेज सकते हैं।
source-S4M
No comments:
Post a Comment